img-fluid

भारत में लॉन्च हुआ एलन मस्क का स्टारलिंक, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

December 08, 2025

नई दिल्ली: भारत में एलन मस्क (Elon Musk) की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक (Satellite Internet Service Starlink) को लेकर काफी वक्त से चर्चा चल रही थी. लोग लगातार सवाल पूछ रहे थे कि यह सर्विस कब आएगी, इसकी स्पीड कैसी होगी और क्या यह बाकी इंटरनेट सर्विस की तुलना में सस्ती होगी. अब आखिरकार Starlink India ने अपने प्लान और कीमतें जारी कर दी हैं, लेकिन कीमतें देखने के बाद कई लोग हैरान भी हैं.

Starlink India की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, Starlink के रेसिडेंशियल प्लान की शुरुआती कीमत लगभग 8,600 रुपये प्रति माह है. इसके अलावा, सर्विस शुरू करने के लिए जो हार्डवेयर किट चाहिए, उसकी कीमत करीब 34,000 रुपये अलग से देनी होगी. इस हार्डवेयर किट में एक एंटीना, वाई-फाई राउटर, तारें और आवश्यक सामान शामिल होता है. कंपनी का कहना है कि उपयोगकर्ता इसे आसानी से खुद इंस्टॉल कर सकते हैं. सेटअप पूरा करते ही इंटरनेट चलने लगेगा.


हां, स्टारलिंक 30 दिनों का ट्रायल दे रहा है. इस ट्रायल अवधि में यूजर को अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. यानी एक महीना आप बिना किसी सीमा के इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर आप अपना पिनकोड डालकर यह जांच सकते हैं कि आपके इलाके में स्टारलिंक उपलब्ध है या नहीं. स्टारलिंक का बड़ा दावा यह है कि यह इंटरनेट सर्वर डाउन होने की समस्या लगभग खत्म कर देता है. कंपनी कहती है कि इंटरनेट 99.9% अपटाइम के साथ चलेगा और इसमें रुकावट आने की संभावना बेहद कम है.

स्टारलिंक की खासियत यह है कि यह सिस्टम जमीन पर मौजूद टावरों पर निर्भर नहीं रहता, बल्कि सीधे स्पेस में मौजूद सैटेलाइट से कनेक्ट करता है. इसी वजह से यह ऐसी जगहों पर भी काम कर सकता है जहां आज तक स्थिर इंटरनेट नहीं पहुंच पाया. अभी नहीं, हालांकि कंपनी दावा करती है कि भारत के किसी भी कोने में इसे लगाया जा सकता है, लेकिन फिलहाल वेबसाइट पर कई पिनकोड डालने पर यह संदेश आता है कि: “आपके लोकेशन पर फिलहाल सर्विस उपलब्ध नहीं है.”

वेबसाइट ईमेल डालने का विकल्प देती है. जैसे ही आपके क्षेत्र में सर्विस शुरू होगी, आपको कंपनी की तरफ से नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा. भारत में शुरुआती प्लान रेसिडेंशियल यूज़र्स के लिए है. दूसरे देशों में Starlink कई तरह की सेवाएं देता है, जैसे- Starlink Roam: इसमें ग्राहक एंटीना अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं और चलते-फिरते इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. एंटीना को कार या कैम्पिंग वैन पर भी लगाया जा सकता है. भारत में ये सर्विसेज आएंगी या नहीं, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है.

Share:

  • कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू को किया सस्पेंड, 500 करोड़ वाले बयान पर एक्शन

    Mon Dec 8 , 2025
    नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है. नवजोत कौर सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved