img-fluid

PM मोदी से मिलने पहली बार भारत आएंगे एलन मस्क, हो सकता है ये बड़ा ऐलान

April 10, 2024

नई दिल्ली: टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) इस महीने के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने के लिए भारत आने की योजना बना रहे हैं, जहां उन्हें भारत में निवेश और एक नई फैक्ट्री खोलने की अपनी योजना (Plan to invest in India and open a new factory) से संबंधित बात होने की उम्‍मीद है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्‍ताह में एलन मस्‍क (Elon Musk) भारत दौरे पर रहेंगे. नई दिल्‍ली में एलन मस्‍क भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) से मुलाकात कर सकते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर ऐसा होता है तो पहली बार एलन मस्‍क भारत (Elon Musk First Time in India) आएंगे. एलन मस्‍क अपनी भारत यात्रा की घोषणा जल्‍द ही करेंगे. माना जा रहा कि भारत दौरे पर एलन मस्क अपने इंवेस्टमेंट प्लान और भारत में इलेक्ट्रिक कार (Electric Vehicle) के प्लांट को लेकर ऐलान कर सकते हैं. भारतीय ग्राहक बेसब्री से टेस्ला कार का इंतजार कर रहे हैं. पहले यह बताया गया था कि टेस्ला के अधिकारियों के इस महीने भारत आने की उम्मीद है, ताकि वे टेस्‍ला प्‍लांट के लिए एक जगह देख सके. हालांकि अब एलन मस्‍क के खुद आने की बात सामने आई है. ऐसे में इस प्‍लांट के लिए लगभग 2 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान हो सकता है.


कुछ दिन पहले यह भी बात सामने आई थी कि टेस्ला भारत में अपना परिचालन स्थापित करने के लिए एक स्थानीय भागीदार की तलाश कर रही है. द हिंदू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी ऑटो कंपनी यहां एक प्‍लांट के निर्माण के लिए रिलायंस के साथ एक संयुक्त कारोबार की संभावना की तलाश में है. टेस्‍ला के संभावित जगहों में गुजरात और महाराष्ट्र समेत कई स्‍थान शामिल हैं. रिपोर्ट का दावा है कि सबसे महाराष्‍ट्र पसंदीदा जगहों में शामिल है.

बता दें, पिछले साल जून में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे,तो वहां पर उन्होंने एलन मस्क से मुलाकात की थी. वहीं Tesla कंपनी की तरह से पिछले साल जुलाई में कहा गया था कि वह 24,000 डॉलर की कीमत वाली ईवी का उत्पादन करने के लिए भारत में एक कारखाना बनाने में रुचि रखती है. एलन मस्क ने सबसे पहले साल 2019 की शुरुआत में ही भारत में इंवेस्टमेंट की दिलचस्पी दिखाई थी. हालांकि, उन्होंने हाई इंपोर्ट टैक्स को लेकर आपत्ति जताई थी.

लेकिन भारत सरकार का साफ कहना है कि अगर टेस्ला भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाता है तो फिर रियायत के बारे में विचार किया जाएगा. सरकार ने टेस्ला को भारत में चीन निर्मित कारों को बेचने की मंजूरी नहीं दी है. सरकार ने एलन मस्क की कंपनी को देश में ही मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को कहा था, ताकि डोमेस्टिक सेल और एक्सपोर्ट के लिए प्रोड्क्शन हो सके.

Share:

  • महू में रामकिशोर शुक्ला ने किया बड़ा खुलासा, बोले- संघ के पदाधिकारी और विधायक ठाकुर के कहने पर ही लड़ा था कांग्रेस से चुनाव

    Wed Apr 10 , 2024
    महू। महू के कद्दावर नेता रामकिशोर शुक्ला के भाजपा में शामिल होने के बाद बुधवार को उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने विधायक उषा ठाकुर और संगठन के बड़े नेताओं के कहने से कांग्रेस ज्वाइन की थी क्योंकि विधान विधानसभा चुनाव के दौरान भीतर घाट के चलते भाजपा को महू सीट पर विजय नहीं दिख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved