img-fluid

एलन मस्क के पिता बोले- उनका बेटा अच्छा पिता नहीं…

February 16, 2025

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (World’s richest man Elon Musk) के पिता एरोल मस्क (Father Errol Musk) ने उनकी आलोचना की है। एरोल ने कहा कि उनका बेटा एलन एक अच्छा पिता नहीं है, उसके कई बच्चे हैं लेकिन वह किसी के लिए भी मौजूद नहीं है। इससे पहले टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने अपने पिता की आलोचना करते हुए कहा था कि मेरे पिता ने लगभग हर वह बुरा काम किया है, जिसके बारे में आप सोच सकते हैं।


वाइड अवेक पॉडकास्ट में एरोल से पूछा गया कि क्या वह मानते हैं कि उनका बेटा और अरबपति इंसान एलन मस्क एक बेहतर पिता हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए एरोल ने कहा कि नहीं.. वह एक अच्छा पिता नहीं है। उसका पहला बच्चा अपनी नानी के पास ही रहता था और नैनी (बच्चों की देखभाल करने वाली) की देखभाल में ही उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि यह बात ज्यादा लोगों को नहीं पता अगर एलन यह बात सुन लेगा तो निश्चित तौर पर वह मुझे गोली मार देगा।

एरोल ने कहा कि एलन का पहला बच्चा नेवादा अलेक्जेंडर, एसआईडीएस की वजह से महज 10 सप्ताह की उम्र में ही गुजर गया। उसके बाद उनके पांच और बच्चे हुए, उन सभी के पास अपनी-अपनी नैनी थी। यह बहुत ही अजीब परिस्थिति थी। एलन ने अपने किसी भी बच्चे के साथ समय नहीं बिताया। एरोल ने दावा किया कि एलन के लड़के बड़े होकर भी सड़क पार करने में सक्षम नहीं थे। उन्होंने कहा कि मेरी बेटियां मुझे बताती थीं कि पिताजी, आप इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे लेकिन एलन के बच्चे खुद से सड़क भी पार नहीं कर सकते हैं। हमें उनका हाथ पकड़ कर उन्हें सड़क पार कराना होता था, जबकि वह 14 साल के हैं।

एरोल ने कहा कि एलन की शायद एलन की पैरेंटिंग की ही वजह से उसका एक बच्चा आज एक ट्रांसजेंडर की जिंदगी जी रहा है। खैर अब एलन का इसका सामना करना ही होगा। आपको बता दें कि एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी विवियन विल्सन खुले तौर पर अपने पिता की आलोचना करती नजर आती हैं। विवियन अब 20 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने अपने पिता से कोई संबंध नहीं रखा है। यहां तक कि उन्होंने अपने पिता का सरनेम भी इस्तेमाल नहीं किया है।

Share:

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ : सच छिपाने की कोशिश शर्मनाक; हताहतों का आंकड़ा बताए सरकार- मल्लिकार्जुन खरगे

    Sun Feb 16 , 2025
    नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर भगदड़ (Stampede) से हुई कई लोगों की मौत के मामले में सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार सच छिपाने की कोशिश कर रही है, जो बेहद शर्मनाक और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved