
नई दिल्ली। भारत के अंतरिक्ष नियामक IN-SPACe (Space Regulator IN-SPACe) ने अरबपति उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) की स्टारलिंक को देश में सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इंडियन नेशनल स्पेस प्रोमोशन एंड ऑथोराइजेशन सेंटर (इन-स्पेस) ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उन्होंने ‘स्टारलिंक सैटेलाइट कम्यूनिकेशंस’ को भारत में ‘स्टारलिंक Gen1 कॉन्स्टेलेशन’ क्षमता के प्रावधान को सक्षम करने की मंजूरी दे दी है।
ये मंजूरी अगले पांच साल की अवधि के लिए वैध है। बताते चलें कि इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक 2022 से ही भारत में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने की कोशिशों में जुटा हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved