img-fluid

निर्वासन की धमकी के बाद बदले एलन मस्क के सुर, कहा- ट्रंप ने वैश्विक संघर्ष को अच्छे से हल किया

July 02, 2025

वॉशिंगटन। बिग ब्यूटीफुल बिल (Big Beautiful Bill) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) के बीच विवाद (Controversy) में नया मोड़ (New Twist) आया है। ट्रंप की निर्वासन (Deportation) की धमकी के बाद मस्क के सुर बदल गए हैं। मस्क ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने वैश्विक संघर्षों को बेहतर तरीके से हल किया है। एलन मस्क ने ट्रंप की निर्वासन वाली धमकी का भी जवाब दिया।

एलन मस्क के बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना करने पर ट्रंप ने कहा था कि वह मस्क को निर्वासित करने पर विचार कर सकते हैं। उनका प्रशासन टेस्ला प्रमुख की एजेंसी ‘DOGE’ या सरकारी दक्षता विभाग को उनके खिलाफ ही इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमें एलन पर DOGE लगाना पड़ सकता है। आप जानते हैं कि DOGE क्या है? DOGE वह राक्षस है, जो वापस जाकर एलन को ही खा सकता है।


निर्वासन की धमकी के बाद एलन मस्क ने एक्स पर ट्रंप के ट्रुथ सोशल पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि इस्राइल ने गाजा में 60 दिनों के युद्ध विराम पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने वैश्विक संघर्षों को हल करने के लिए ट्रंप को श्रेय दिया। उन्होंने लिखा कि जहां श्रेय देना चाहिए, वहां श्रेय दिया जाना चाहिए। इससे पहले निर्वासन की धमकी का जवाब देते हुए मस्क ने कहा था कि इस मामले को आगे बढ़ाना बहुत लुभावना है। बहुत ही ज्यादा दिलचस्प है। हालांकि, मैं अभी इससे दूर रहूंगा।

मस्क ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाले फायदे कम हो जाएंगे, मदद कम कर दी जाएगी और समर्थन देने के उपाय भी हटा दिए जाएंगे। उन्होंने बिल के पक्ष में मतदान करने वाले सांसदों को चुनावी चुनौतियों के लिए आगाह भी किया है।

Share:

  • ‘काम पाने के लिए पहनी 60 हजार रुपए के किराए की डिजाइनर ड्रेस’, पीआर को लेकर Vikrant Massey का खुलासा

    Wed Jul 2 , 2025
    डेस्क। अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर फिल्म (Movies) के प्रमोशन (Promotion) में जुटे हुए हैं। इस दौरान एक्टर ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि वो पीआर में भी काफी पैसा (Money) खर्च कर चुके हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved