img-fluid

Elon Musk का यूटर्न, अब ट्विटर से और कर्मचारी नहीं निकालेंगे, कई सेक्‍टर में होंगी नई भर्तियां

November 22, 2022

नई दिल्‍ली: ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल सहित करीब आधे कर्मचारियों को कंपनी से निकालने के बाद अब एलन मस्‍क ने ट्विटर से और कर्मचारियों की छंटनी न करने की बात कही है. वर्ज के एक रिपोर्टर ने ट्विट किया है कि मस्‍क ने कर्मचारियों के साथ बातचीत में उन्‍हें आश्‍वासन दिया है कि कंपनी से अब और कर्मचारी नहीं निकाले जाएंगे. हालांकि, इसी बीच ट्विटर के फ्रांस हेड डेमियन विएले ने इस्‍तीफा दे दिया है. एक ट्वीट कर उन्‍होंने कंपनी छोड़ने की घोषणा की. हालांकि, उन्‍होंने अपने इस निर्णय के कारणों का खुलासा नहीं किया है.

गौरतलब है कि एलन मस्‍क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही कंपनी में बदलाव करने में लगे हैं. उन्‍होंने जहां कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी की है, वहीं वर्क फ्रॉम होम भी पूरी तरह बंद कर दिया है. पिछले दिनों ही मस्‍क ने कर्मचारियों को कठिन दिनों के लिए तैयार रहने की सलाह भी दी थी. ट्विटर को चलाने के लिए पांच सदस्‍यों की एक कोर टीम मस्‍क की मदद कर रही है. कहा जा रहा है मस्‍क इसी टीम की सलाह पर फैसले ले रहे हैं.


हायरिंग शुरू करेगी ट्विटर
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ज के एक रिपोर्टर ने ट्वीट कर बताया है कि एलन मस्‍क का इरादा अब कंपनी से और कर्मचारियों को निकालने का नहीं है. एलन मस्‍क ने कर्मचारियों के साथ मीटिंग में कहा है कि कंपनी के इंजीनियरिंग और एड सेल्‍स डिपार्टमेंट में नई भर्तियां की जाएंगी.

फ्रांस हेड ने छोड़ी नौकरी
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि ट्विटर के फ्रांस हेड डेमियन विएले ने कंपनी छोड़ दी है. विएले ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में लिखा, ‘इट्स ओवर.’ साथ ही उन्‍होंने ट्विटर की फ्रांस टीम का धन्‍यवाद भी किया. विएले कई साल से फ्रांस में ट्विटर का कामकाज देख रहे थे. विएले ने रायटर्स को मैसेज कर अपने इस्‍तीफे की पुष्टि भी की है. हालांकि, उन्‍होंने अपने इस्‍तीफे के कारणों का खुलासा नहीं किया है. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं ट्विटर में जारी छंटनी के कारण ही विएले ने अपने पद से त्‍यागपत्र दिया है.

Share:

  • साइबर अटैक का शिकार हुए एयर एशिया के 50 लाख पैसेंजर्स, निजी डाटा हुआ पब्लिक

    Tue Nov 22 , 2022
    नई दिल्ली: एक रैनसमवेयर ऑपरेटर गिरोह ‘डाइक्सिन टीम’ ने मलेशियाई एयरलाइन एयर एशिया के 50 लाख यात्रियों से संबंधित डाटा चुराकर उसका सैंपल सार्वजनिक कर दिया है. एयरलाइन 11 और 12 नवंबर को एक रैंसमवेयर हमले का शिकार हुई थी. Daixin का दावा है कि उसने 50 लाख यूनिक पैसेंजर और एयरलाइन स्टाफ का डाटा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved