img-fluid

एलन मस्क की xAI ने Grok 2.5 को किया ओपन-सोर्स, 6 महीने में आएगा Grok 3

August 24, 2025

डेस्क: Elon Musk की AI कंपनी xAI ने अपने Grok 2.5 लैंग्वेज मॉडल को ओपन-सोर्स कर दिया है. मस्क आने वाले 6 महीनों में Grok 3 मॉडल को भी सभी के लिए अवेलेबल कराने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसी साल फरवरी में मस्क और उनकी टीम ने Grok 3 को लाइव-स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया था. इसके अलावा मस्क पहले भी जिक्र कर चुके हैं कि वे इस साल के अंत तक Grok 5 मॉडल भी लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.


मस्क ने अपनी X पोस्ट पर लिखा कि Grok 2.5 उनका पिछले साल का बेस्ट मॉडल था, और अब ये ओपन-सोर्स है. आने वाले 6 महीनों में Grok 3 भी ओपन-सोर्स कर दिया जाएगा. इससे पहले, xAI ने पिछले साल Grok 1 मॉडल को भी ओपन-सोर्स किया था.

मस्क की कंपटीटर कंपनी OpenAI ने भी इस साल दो नए ओपन-सोर्स मॉडल शुरू किए हैं. Meta अपनी Llama सीरीज को पहले ही चार बार ओपन-सोर्स कर चुकी है. चीन की Qwen और DeepSeek कंपनियां भी ओपन-सोर्स मॉडल लॉन्च करके इस सेक्टर में अपना दबदबा बना रही हैं.

Share:

  • गुजरात में BSF ने कोरी क्रीक क्षेत्र में नाव के साथ पकड़े 15 पाकिस्तानी मछुआरे

    Sun Aug 24 , 2025
    कच्छ. गुजरात (Gujarat) में बीएसएफ (BSF) ने बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ ने शनिवार को बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) बीबीके के पास कोरी क्रीक क्षेत्र (Kori Creek area) में इंजन-फिट देशी नाव के साथ 15 पाकिस्तानी मछुआरों (15 Pakistani fishermen) को पकड़ा है। इससे पहले बांग्लादेश पुलिस के एक अधिकारी को पकड़ा गया था। अफसरों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved