img-fluid

‘पुष्पा 2’ के बाद ‘इमरजेंसी’ पर बांग्लादेश में बैन, कहानी में छिपी वजह ?

January 15, 2025

नई दिल्ली। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के निर्देशन में बनी फ‍िल्‍म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) बांग्लादेश में बैन (Banned in Bangladesh) कर दी गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों की वजह से पड़ोसी देश ने यह फैसला लिया. फ‍िल्‍म ‘इमरजेंसी’ 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा भारत में लगाई इमरजेंसी पर आधारित है.  एक सूत्र के हवाले से बताया कि बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है. यह प्रतिबंध फिल्म की थीमसे कम और दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनावपूर्ण संबंधों की वजह से है.’



‘इमरजेंसी’ 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका और शेख मुजीबुर्रहमान को दिए गए सपोर्ट को दर्शाती है, जिन्हें ‘बांग्लादेश का जनक’ कहा जाता है. फिल्म में बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों मुजीबुर्रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है, इसके कारण बांग्लादेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

भारत के सिनेमाघरों में ‘इमरजेंसी’ तीन दिनों में रिलीज होने को तैयार है. 17 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार ‘इमरजेंसी’ भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना को दिखाती है. वर्तमान में भारत और बांग्लादेश के बीच अस्थिर राजनयिक संबंध देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, पड़ोसी देश बांग्लादेश में बैन का सामना करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में ‘इमरजेंसी’ अकेली नहीं है. इससे पहले ‘पुष्पा 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों को भी बांग्लादेश में रिलीज करने से रोक दिया गया था.

कंगना रनौत फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में सक्रिय हैं. वे जून 2024 से हिमाचल प्रदेश की मंडी की सांसद हैं. वे फिल्मों में अपने योगदान के लिए कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं, जिनमें 4 नेशनल अवॉर्ड भी शामिल हैं. भारत सरकार ने उन्हें साल 2020 में देश के चौथे सबसे बड़े अवॉर्ड पद्म श्री से सम्मानित किया था.

Share:

  • कल दिन-रात दोनों गर्म

    Wed Jan 15 , 2025
    24 घंटों में ही दिन का पारा 4.2 डिग्री और रात का 5.4 डिग्री उछला कड़ाके की ठंड से कांपते शहर को मिली राहत आज और बढ़ेगा तापमान, कल भी आएगी गिरावट, हलकी बूंदाबांदी के भी आसार इंदौर। शहर के तापमान में रोज बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रविवार और सोमवार को जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved