img-fluid

श्रीलंका में आपातकाल एक माह के लिए बढ़ा, देश में सेना को अपार शक्तियां

July 28, 2022


कोलंबो: आर्थिक और राजनीतिक संकट से घिरे श्रीलंका (Sri Lanka Crisis) ने राष्ट्रीय आपातकाल (Sri Lanka Emergency) को एक महीने के लिए फिर बढ़ा दिया है. देश की संसद ने मौजूदा हालातों को देखते हुए आपातकाल को बढ़ाने के राष्ट्रपति के फैसले को मंजूरी दे दी है.

राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने 17 जुलाई को आपातकाल की घोषणा करते हुए श्रीलंका की सेना को अपार शक्ति प्रदान कर दी थी. श्रीलंका में आपातकाल लागु होने के बाद सेना को किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने, सार्वजानिक कार्यक्रमों को रोकने और निजी संपत्ति पर रेड करने का अधिकार मिल जाता है.

श्रीलंका के एक सांसद ने बताया कि राष्ट्रपति को एक महीने बाद आपातकाल को जारी रखने के लिए एक बार फिर संसद की मंजूरी लेनी पड़ेगी. आपको बता दें कि आपातकाल को बढ़ाने की घोषणा करने के तीन दिन बाद रानिल विक्रमसिंघे ने संसदीय वोट में जीत हासिल की थी.


विरोध के बाद गोटबाया राजपक्षे को छोड़ना पड़ा था पद
हफ्तों पहले लोगों के उग्र प्रदर्शन के बाद गोटबाया राजपक्षे को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ गया था. साथ ही सुरक्षा के चलते उन्होंने देश भी छोड़ दिया है. राजपक्षे अभी सिंगापुर में हैं, जहां उन्हें 14 दिन रुकने की अनुमति दी गई है. हालांकि, सिंगापुर ने उन्हें शरण देने से मना कर दिया है.

देश लौटने पर जा सकते हैं जेल
राजपक्षे अब राष्ट्रपति नहीं रहे हैं तो उनपर श्रीलंका के कानून के तहत आपराधिक मुकदमा चलाया जा सकता है. राजपक्षे अगर देश लौटते है, तो पूरी संभावना है कि उन्हें कई मुकदमों में जेल जाना पड़ सकता है.

कमरतोड़ महंगाई
2 करोड़ से अधिक की आबादी वाला यह देश ईंधन, भोजन और अन्य आवश्यकताओं की कमी के साथ आर्थिक संकट से अपंग बन गया है. जरुरी सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की आर्थिक गतिविधियों पर ब्रेक लग गई है. महीनों से स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद पड़े है. ईंधन की कमी के चलते देश में बिजली संकट बढ़ गया है.

Share:

  • नोटिस लगे मकानों पर ताला लगाकर रह रहे हैं लोग

    Thu Jul 28 , 2022
    एमओजी लाइन में कई मकानों की चल रही है तोडऩे की कार्रवाई इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमओजी लाइन में व्यावसायिक व आवासीय इकाइयां बनना हैं। इसी के चलते वहां कई वर्षों पुराने मकानों को ढहाने का काम चल रहा है। निगम ने करीब 70 से ज्यादा मकानों को खाली कराकर उन्हें तोडऩे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved