img-fluid

दिल्ली में एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, टेक-ऑफ करते ही इंजन में खराबी

December 22, 2025

नई दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) के एक और विमान (Flight) की एमरजेंसी लैंडिग (Emergency Landing) हुई है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली AI887 फ्लाइट को, टेक-ऑफ के बाद एक टेक्निकल दिक्कत आने की वजह से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराया गया है.

हालांकि, विमान दिल्ली में सुरक्षित उतर गया और यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित विमान से बाहर आए. सोमवार सुबह टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान के एक इंजन बंद हो गया, जिसके बाद उसे वापस दिल्ली में ही लैंड कराना पड़ा. चूंकि दो इंजन वाले विमान एक इंजन पर भी सुरक्षित रूप से लैंड कर सकते हैं, इसलिए VT-ALS दिल्ली लौट आया और कोई हादसा नहीं हुआ. फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स के मुताबिक विमान ने सुबह 6.10 बजे AI 887 के रूप में मुंबई के लिए उड़ान भरी थी और लगभग 6.52 बजे वापस आ गया था.


एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, “22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI 887 के क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत एक टेक्निकल दिक्कत के कारण टेक-ऑफ के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया. विमान दिल्ली में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों और क्रू को उतार दिया गया है. एयर इंडिया इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हुई असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगता है.”

एयरलाइन ने ये भी बताया कि विमान की ज़रूरी जांच की जा रही है और दिल्ली में एयर इंडिया की ग्राउंड टीम यात्रियों को तुरंत मदद दे रही है और उन्हें जल्द ही उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

Share:

  • बेटी ने की प्रेमी से शादी तो नाराज घरवालों ने निकाली शव यात्रा, पिता-बोले उसने परिवार तोड़ा..

    Mon Dec 22 , 2025
    विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha, Madhya Pradesh) में एक परिवार ने अपनी 23 साल की बेटी को जीते जी मार दिया। बेटी परिवार के खिलाफ गई, तो नाराज परिजनों ने उसके पुतले की गाजे-बाजे के साथ पूरे बाजार में शव यात्रा (Daughter’s funeral procession) निकाली और फिर विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved