img-fluid

उदयपुर में एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ते विमान में फटा मोबाइल

July 17, 2023

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur of Rajasthan) में सोमवार को बड़ा हवाई हादसा (major air crash) होने से बच गया. एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing of air india flight) करवानी पड़ी. शुरुआती जानकारी के अनुसार यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी में ब्लास्ट (blast in mobile phone battery) के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. तकनीकि जांच के बाद फ्लाइट को दिल्ली (Delhi) रवाना किया गया.

उड़ान के दौरान ही फ्लाइट के अंदर मोबाइल फोन की बैटरी फट जाने से यात्रियों में हड़कंप मंच गया. उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कुछ पैसेंजर को प्लेन से नीचे उतारा गया. उसके बाद फ्लाइट की सही तरीके से जांच की गई. सब कुछ सही पाए जाने के बाद फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी.


बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या-470 में ये हादसा हुआ है. ये फ्लाइट उदयपुर से दिल्ली के लिए दोपहर एक बजे उड़ान भरी थी. फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी फट गई. इस फ्लाइट में कुल 140 यात्री सवार थे. फोन की बैटरी फटने का धमाका इतना तेज था कि फ्लाइट के अंदर बैठे सभी लोग सहम गए.

फ्लाइट के अंदर के क्रू मेंबर्स ने यात्रियों के बीच जाजया लिया. इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बता दें कि इसके पहले भी कई बार फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. हालांकि, ये पहली बार है कि फ्लाइट के अंदर किसी यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी फट जाने से इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई हो. बैटरी के फटने से फ्लाइट के अंदर आग भी लग सकती थी.

Share:

  • इंदौर में G-20 समिट की मीटिंग में ड्रोन व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाना प्रतिबंधित

    Mon Jul 17 , 2023
    इंदौर (Indore)। इंदौर शहर में G-20 समिट के तहत आयोजित होने वाली मीटिंग को दृष्टिगत रखते हुए, एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल (बी. सी. सी), होटल रेडिसन ब्लू, होटल पार्क, होटल एफ्फोटेल, होटल शेरेटन, होटल फेयरफील्ड, होटल सायाजी, होटल मेरिएट तथा होटल वाव के आस-पास के क्षेत्र में सभी प्रकार के ड्रोन ( DRONE ) / […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved