img-fluid

लद्दाख में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित

April 04, 2024

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के एक अपाचे हेलीकॉप्टर (apache helicopter) को लद्दाख में आपातकालीन लैंडिंग (emergency landing in ladakh) करनी पड़ी। इस दौरान उतार-चढ़ाव वाले इलाके और अधिक ऊंचाई के कारण हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है। हालांकि इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वायुसेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार को हुई।


वायु सेना ने घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं। आईएएफ ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘आईएएफ के अपाचे हेलीकॉप्टर ने 3 अप्रैल को लद्दाख में एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एहतियाती लैंडिंग की। इस लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान, उतार-चढ़ाव वाले इलाके और उच्च ऊंचाई के कारण इसे नुकसान हुआ।’ इसमें कहा गया, ‘विमान पर सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें निकटतम एयरबेस पर ले जाया गया है। कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।’

Share:

  • क्या अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वॉड्रा? कहा- मैं जहां से लड़ूंगा, वहां विकास होगा

    Thu Apr 4 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर राजनीतिक दल प्रत्याशी उतार रहे हैं. एक-एक करके सीटों के उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपनी प्रतिष्ठित सीट अमेठी (prestigious seat amethi) को लेकर किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इसी बीच गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved