img-fluid

इंडिगो की फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई ये वजह

June 21, 2023

नई दिल्ली: इंडिगो कंपनी की फ्लाइट (indigo company flight) को दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing in delhi) करनी पड़ी है. इंडिगो फ्लाइट बुधवार को दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) जा रही थी, लेकिन बीच में ही इंजन फेल होने के कारण उसे वापस लौटना पड़ा है. ANI के मुताबिक, फ्लाइट की वापस दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

Indigo ने अपनी फ्लाइट में हुई गड़बड़ी की जानकारी खुद एक बयान में दी है. इंडिगो ने बताया कि इंडिगो की दिल्ली से देहरादून की फ्लाइट को टेक्नीकल इश्यू के कारण वापस उतरना पड़ा है. पायलट ने उड़ान भरते ही गड़बड़ी महसूस की, जिसकी सूचना तत्काल सभी प्रॉसिजर फॉलो करते हुए दिल्ली के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी गई. इसके बाद ATC से प्रियोरिटी लैंडिंग कराने का आग्रह किया गया. विमान ने दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग कर ली है और आवश्यक मरम्मत के बाद वापस संचालन में लाया जाएगा.


बुधवार दोपहर में हुई इस इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर अभी तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) का कोई बयान नहीं आया है. हालांकि तय प्रॉसिजर के तहत DGCA की तरफ से इस घटना को लेकर कंपनी को नोटिस जारी किया जाएगा और हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी.

Share:

  • संस्कृति बचाओ मंच की चेतावनी, मनोज मुंतशिर MP में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें गधे पर घुमाया जाएगा

    Wed Jun 21 , 2023
    भोपाल: फिल्म आदिपुरुष (Adipurusha Film) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दोनों राज्यों में विवाद खत्म नहीं हो रहा है. मध्य प्रदेश में, संस्कृति बचाओ मंच ने मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को चेतावनी दी कि अगर वह मध्य प्रदेश में प्रवेश करते हैं, तो कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें जूते की माला पहनाई जाएगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved