
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (Delhi’s IGI Airport) पर एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (plane emergency landing) हुई।
दिल्ली से जबलपुर जाने वाली स्पाइस जेट विमान (Spice Jet Aircraft) की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दमकल विभाग को 7:19 पर कॉल की गई. ये स्पाइस जेट फ्लाइट नम्बर 2962 थी, जिसमें crew समेत 82 पैसेंजर्स थे।
दमकल कर्मचारियों के मुताबिक टर्मिनल 1 के रनवे 10 पर सकुशल लैंडिंग कराई गई, हालांकि यह नहीं बताया गया कि इमरजेंसी लैंडिंग क्यों हुई. इसकी जांच की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved