img-fluid

कर्मचारी को आपराधिक केस छिपाने पर नहीं किया जा सकता सेवा से बर्खास्तः सुप्रीम कोर्ट

May 04, 2022

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने कहा है कि केवल आपराधिक मामले (criminal cases) से संबंधित सामग्री छुपाने या झूठी जानकारी (false information) देने का मतलब यह नहीं है कि नियोक्ता मनमाने ढंग (employer arbitrarily) से कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त (employee dismissed from service) कर सकता है। जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि इस तथ्य की परवाह किए बिना कि कोई दोषसिद्धि हुई है या बरी किया गया है, केवल तथ्यों को छिपाने या झूठी जानकारी पर एक झटके में नौकरी से बर्खास्त नहीं किया जाना चाहिए।


पीठ ने कहा है कि ऐसी हालत में नियोक्ता को उचित निर्णय लेने से पहले उपलब्ध सभी प्रासंगिक तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करना चाहिए। साथ ही प्रासंगिक सेवा नियमों को ध्यान में रखते हुए किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए।

शीर्ष अदालत ने अवतार सिंह बनाम भारत संघ मामले (2014) में दिए फैसले पर भरोसा करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पवन कुमार द्वारा दायर एक अपील को स्वीकार कर लिया। हाईकोर्ट ने आपराधिक मामले का खुलासा नहीं करने पर रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल को बर्खास्त करने के आदेश को मंजूरी दे दी थी।

आवेदन के बाद दर्ज हुई थी प्राथमिकी
शीर्ष अदालत ने पाया कि मामले में एफआईआर आवेदन जमा करने के बाद दर्ज की गई थी। पीठ ने कहा, हमने आपराधिक मामले में लगाए गए आरोपों की प्रकृति को भी ध्यान में रखा है। अपराध मामूली था, जिसमें नैतिक अधमता शामिल नहीं थी।

Share:

  • गहलोत ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा-राजस्थान में करौली, अलवर,जोधपुर की घटना उसी की देन

    Wed May 4 , 2022
    जयपुर । राजस्‍थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा है कि साढ़े तीन साल में विपक्ष के पास राजस्थान की सरकार के कामकाज को लेकर कोई मुद्दा नहीं था तो मोदीजी (PM Modi) ने और JP नड्डा (JP Nadda) ने इनकी मीटिंग ली. इनको […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved