
आगर मालवा। मदद के इंतजार में तड़पती एक ज़िंदगी और सामने बैठा एक मालिक (Owner) जो सब कुछ देखता रहा, मोबाइल चलाता रहा, लेकिन उठकर मदद नहीं की। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा जिले (Agar Malwa District) से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां काम के दौरान अटैक आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। मगर सबसे दर्दनाक बात ये रही कि वो मदद की आस में तड़पता रहा और वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने खड़े रहे। अब पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है।
पूरा मामला आगर मालवा जिले के सुसनेर स्थित तिरुपति ट्रेडर्स का बताया जा रहा है। सोमवार को यहां काम कर रहे कर्मचारी रफीक को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह कुर्सी पर गिर पड़ा। करीब 6 मिनट तक वह दर्द से तड़पता रहा, मगर किसी ने उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है, फर्म का मालिक कुर्सी पर बैठा है, रफीक कुर्सी पर छटपटा रहा है, और मालिक कभी उसे देखता है, कभी मोबाइल चलाने लगता है। पूरे 6 मिनट के वीडियो में वह एक बार भी उठकर मदद के लिए नहीं गया। कर्मचारी की सांसें टूटती रहीं और इंसानियत कुर्सी पर बैठी तमाशा देखती रही।
आखिरकार जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने न सिर्फ सिस्टम पर, बल्कि इंसानियत पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। एक शख्स ज़िंदगी और मौत के बीच जूझता रहा और वहीं बैठे लोग इंसानियत की सारी हदें पार करते रहे। ये सिर्फ एक मौत नहीं बल्कि एक समाज की संवेदनहीनता का आईना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved