
नई दिल्ली । चीन (China)में एक कंपनी को टॉयलेट (Company Toilet)में बैठे अपने कर्मचारियों की तस्वीरें वायरल(Photos of employees go viral) करने पर आलोचना का सामना करना (Facing criticism)पड़ रहा है। खबरें हैं कि कंपनी देर तक टॉयलेट का इस्तेमाल करने वाले कर्मचारियों को चेतावनी देने के लिए ऐसा कर रही थी। हालांकि, बाद में इन तस्वीरों को हटा लिया गया है। चीन में इससे पहले भी कर्मचारियों के निजी इंटरनेट यूज पर निगरानी रखने का मामला भी सामने आया था।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, शेंजेन में लिक्सन डियानशेंग कंपनी ने 20 जनवरी को अपने कई कर्मचारियों के टॉयलेट इस्तेमाल करते हुए तस्वीरें पोस्ट की थीं। खबर है कि कंपनी ने यह कदम उन कर्मचारियों को सजा देने के लिए उठाया था, जो टॉयलेट में धूम्रपान करते हैं और मोबाइल पर गेम खलते हैं। कर्मचारी लंबे समय तक टॉयलेट में रहते हैं और अगर स्टाफ का कोई और सदस्य दरवाजा खटखटाता है, तो जवाब नहीं देते हैं। ऐसे में स्टाफ ने अपने फोन में तस्वीरें खींच ली।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का यह भी कहना है कि ऐसे बर्ताव के खिलाफ चेताने के लिए तस्वीरों को सार्वजनिक भी कर दिया है। कंपनी ने टॉयलेट में धूम्रपान करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, कुछ समय बाद कंपनी ने यह कहते हुए तस्वीरों को हटा लिया कि वह अच्छी नहीं लग रही थीं।
रिपोर्ट के अनुसार, चीनी मीडिया से बातचीत में वकील झू श्यू ने कहा है कि जो कंपनी ने किया है, वह कर्मचारियों की निजता का उल्लंघन है। एक आलोचक ने कहा, ‘कंपनी ने पहली बार में यह सोचा कि फोटो अच्छी नहीं लग रही थीं, न कि यह कि वे अवैध थीं और इस बात का सबूत थीं कि कंपनी के पास उचित कानूनी शिक्षा नहीं है।’
नवंबर 2021 में भी एक चीनी कंपनी ने 11 ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ नोटिफिकेशन जारी किया था, जो काम पर गेम खेलते थे, गाने सुनते थे और चैटिंग करते थे। नोटिफिकेशन में यह स्वीकार किया गया था कि कंपनी अपने कर्मचारियों के इंटरनेट के इस्तेमाल पर नजर रखती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved