
मुरैना। ग्वालियर लोकायुक्त (Gwalior Lokayukta) की टीम ने गुरुवार को एक रोजगार सहायक को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रोजगार सहायक (employment assistant) नाई की दुकान पर एक उप सरपंच से रिश्वत (Bribe) ले रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक बिटटू सहगल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जौरा तहसील की खेरली पंचायत के उपसरपंच देवेश शर्मा ने रोजगार सहायक खेरली दुर्गेश शर्मा से दो नाडेप पिटस के 40 हजार रुपये के पैमेंट के लिए संपर्क किया था। इसके बदले में रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा ने उपसरपंच से 11 हजार रिश्वत की मांग की थी। उप सरपंच द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई थी। रिश्वत के सात हजार रूपये लेने के लिये गुरुवार सुबह रोजगार सहायक ने कैलारस, मुरैना में एक नाई की दुकान पर देवेश को बुलाया था, जहां रोजगार सहायक बाल कटवाने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान रिश्वत की रकम 7 हजार रुपये लेते हुये लोकायुक्त पुलिस ने उसे धर लिया। हाथ धुलाने पर रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा के हाथों का रंग भी बदल लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे हिरासत में ले लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved