
रात 2 बजे की घटना, डेमू ट्रेन को किया जा रहा था शंटिंग
इंदौर। कल रात शंटिंग (Shunting) कर ले जाई जा रही खाली डेमू ट्रेन (DEMU Train) राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन (Rajendra Nagar Railway Station) के पास पटरी से उतर गई। रात को जैसे ही बड़े अधिकारियों को खबर मिली तो दुर्घटना राहत ट्रेन को रवाना किया गया और सुबह से ट्रेन को पटरी पर लाने का काम शुरू हुआ।

चूंकि अभी डेमू ट्रेनों का संचालन बंद हैं, इसलिए इन ट्रेनों को मेन्टेनेंस (Maintenance) और एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का कार्य किया जाता है, ताकि व्हील जाम न हो सके। कल रात राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर चार नंबर लाइन पर डेमू ट्रेन को शंटिंग किया जा रहा था। ट्रेन पीछे की ओर से डेड एंड (जहां पटरी खत्म होती है) तक पहुंच गई और उसे तोड़ते हुए पटरी से उतर गई। हालांकि सूत्रों का कहना है कि ब्रेक रिलीज हो गए थे और इस कारण ब्रेक लग नहीं पाए और उपरोक्त घटना हो गई। इसके बाद सुबह से रेल अधिकारियों की मौजूदगी में दुर्घटना राहत ट्रेन का दल ट्रेन को पटरी पर लाने का काम कर रहा है। पटरी के नीचे जमीन गीली होने के कारण ट्रेन के पहिए धंस गए हैं, जिसे हाइड्रोलिक जैक (Hydraulic Jack) से ऊंचा कर निकाला जा रहा है। रेल अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved