
बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर के बासागुड़ा (Basaguda of Bijapur) के गंगलूर में सुरक्षाबलों ने 17 लाख रुपये के चार नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने शनिवार से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया था। नक्सलियों को ढेर करने के बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि रविवार को दो महिला समेत 4 नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया है। मारे गए चारों नक्सल संगठन के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो में मेंबर थे। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान हुंगा, लक्खे, भीमे और निहाल के रूप में हुई है। इनमें से हुंगा, लक्खे, भीमे पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जबिक निहाल पर 2 लाख रुपये का इनाम था। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों ने एसएलआर, इंसास, .303 रायफल, बीजीएल लॉन्चर, सिंगल शॉट, 12 बोर बंदूक और ग्रेनेड बरामद किए हैं।
एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पिछले 19 महीनों से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान बारिश और घने जंगलों में भी ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक 425 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है। वहीं बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने का कहना है कि सुरक्षाबलों की अच्छी रणनीति ने इस ऑपरेशन को कामयाब किया। उन्होंने सुरक्षाबलों के साहस को भी सराहा। उन्होंने कहा कि मानसून में सुरक्षा बलों में बहादुरी का परिचय देते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved