img-fluid

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

December 09, 2020

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर से सुबह सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है. दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के गढ़ कहे जाने वाले पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. टिकन इलाके में दो तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सीआरपीएफ पुलिस की साझा टीम इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चला रही है.

टिकट गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुबह पांच बजे के करीब सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी तलाशी के दौरान एक घर में छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. आतंकियों की फायरिंग के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की. सुरक्षाबलों की ओर से बताया गया है कि दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है.

बता दें कि घाटी में डीडीसी चुनाव शुरू होने के बाद से दक्षिण कश्मीर इलाके में यह पहली मुठभेड़ है. सुरक्षाबलों को पहले से ही अंदेशा था कि इस तरह की घटनाएं दक्षिण कश्मीर में हो सकती हैं.

इसलिए पिछले चार चरणों में लगातार वोटिंग वाले दिन दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट बंद कर दिया जाता था. जिससे किसी भी तरह की वारदात ना हो. कल डीडीसी चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग होनी है, इसी बीच इस मुठभेड़ का होना सुरक्षाबलों की सतर्कता की ओर भी इशारा कर रही है.

Share:

  • ममता के गढ़ में आज से दो दिन रहेंगे जेपी नड्डा, बंगाल दौरे पर भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष

    Wed Dec 9 , 2020
    कोलकाता । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of BJP) जेपी नड्डा (JP Nadda) आज दो दिन के बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचने वाले हैं. नड्डा ममता बनर्जी के चुनावी क्षेत्र में भी संपर्क अभियान करेंगे. बंगाल में विधानसभा चुनाव के दोखते हुए नड्डा का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. जेपी नड्डा कोलकाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved