
पेशावर। पाकिस्तानी (Pakistani) सुरक्षा बलों (Security Forces) ने उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीमा (Border) से लगे एक कबायली जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान में 14 आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया है। सैन्य मीडिया विंग (Military Media Wing) ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की ओर जारी एक बयान के अनुसार, “2-3 जून, 2025 को, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर, उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल में सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया गया था।”
ISPR के बयान में कहा गया कि सैनिकों ने क्षेत्र में आतंकवादी ठिकाने पर छापा मारा। भीषण गोलीबारी के बाद, 14 आतंकियों को मार गिराया गया। इसमें कहा गया, “क्षेत्र में अन्य आतंकवादियों को खत्म करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved