
बीजापुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में सुरक्षाबलों (Security Forces) और माओवादियों (Maoists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गया है. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ (CRPF) के दो जवान घायल (Two Soldiers Injured) हो गए हैं. माओवादियों को खासा नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, झिडपल्ली-2 में कैंप खोले जाने से बौखलाए माओवादियों ने सेना के कैंप पर हमला कर दिया. कैंप के आउटर कॉर्डन में तैनात जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र के झिडपल्ली-2 में 3 दिन पहले कैंप खोला गया है. सुरक्षाबलों माओवादियों पर जो जवाबी हमला किया है, उसका वीडियो भी सामने आया है. कथित वीडियो झिडपल्ली कैंप के अंदर का है. जवान देर रात हुई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते दिख रहे हैं.
करीब चार पांच दिन पहले में नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में एक 25 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी थी. उसका शव भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका-टिंदोडी मार्ग पर मिला. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने कुंजाम की गला दबाकर हत्या की थी. नक्सलियों घटनास्थल पर एक पर्ची भी छोड़ दी थी. इसमें कुंजाम पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया गया था. इस साल बस्तर संभाग में नक्सलियों ने 50 से अधिक लोगों की हत्या की है. बस्तर संभाग में बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved