img-fluid

शोपियां के नदीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

February 02, 2022


नदीगाम । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां (Shopian) के नदीगाम (Nadigam) इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between Security Forces and Terrorists) में एक आतंकवादी मारा गया (One Terrorist Killed) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, मुठभेड़ शुरू हो गई।

सुरक्षा बलों के जवान जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, उसी दौरान छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया । अंतिम सूचना मिलने तक गोलीबारी जारी थी।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) और लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सशस्त्र बलों के लिए 2021 को ऐतिहासिक साल रहा। भारतीय सेना के एक टॉप ऑफिसर ने शनिवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में आक्रामक मंसूबों के खिलाफ खड़े होने में साहस दिखाया।

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर-कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी), लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद संबंधित घटनाओं और पथराव की गतिविधियों में कमी आई है। जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कमान के मुख्यालय में जोशी ने कहा, “सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रयास के चलते आतंकवादी संबंधित घटनाओं, पथराव गतिविधियों और विरोध प्रदर्शनों में कमी आई है।”

Share:

  • Budget 2022: क्रिप्टोकरेंसी पर सोच-विचार कर रही सरकार, जल्द बनाए जाएंगे नियम-कानून

    Wed Feb 2 , 2022
    नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को कहा कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर विचार-विमर्श जारी है और उसके बाद हम इस पर कायदे-कानून बनाने पर विचार करेंगे. बजट के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘क्रिप्टोकरेंसी पर हाल में विचार-विमर्श शुरू किया गया है. इसमें जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved