img-fluid

सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, एक जवान शहीद

April 16, 2022

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) लगातार नापाक हरकत कर रहा है. अब आतंकवादी घाटी में गैर कश्मीरी नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं. अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच में मुठभेड़ (Encounter) हुई. इस दौरान दोनों ओर से खूब गोलीबारी हुई. इस एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गए हैं. हालांकि, सुरक्षा बलों के जवानों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है.


कोकरनाग के वतनार में आतंकियों ने अचानक से सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकियों पर फायरिंग की. हालांकि, इस गोलीबारी में सुरक्षा बल के एक जवान शहीद हो गए हैं. आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबलों के जवान लगातार सक्रिय है. घाटी से सुरक्षा बलों की ओर से आतंकियों का सफाया किया जा रहा है.

आपको बता दें कि इससे पहले शोपियां जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से कहा, शोपियां मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के अब तक चार स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं.

Share:

  • वरुण धवन को बिना हेलमेट गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, जानिए क्या है मामला

    Sat Apr 16 , 2022
    कानपुर: कानपुर में अभिनेता वरुण धवन (Actor Varun Dhawan) को बिना हेलमेट गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया. बिना हेलमेट के तस्वीर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने उन पर चालानी कार्रवाई कर दी. बता दें कि बुधवार को उन्होंने पी रोड बाजार की सड़कों पर अपनी बुलट दौड़ाई, तो गुरुवार को कैंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved