
अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर(Jammu And Kashmir) के अनंतनाग(Anantnag) में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) की खबर है। आईजी कश्मीर ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा (three Lashkar terrorists surrounded) हुआ है।
बता दें कि इससे पहले उपजिला की पतराडा पंचायत के जंगलों में लोगों ने रविवार देर शाम को कुछ संदिग्धों को देखा था। इस पर पुलिस(Police) और सेना (Army)ने तलाशी अभियान चलाया था। दिनभर चले इस अभियान के बाद सुरक्षा बलों को कुछ नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार गांव पतराडा के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि पतराडा के जंगलों में रविवार देर शाम कुछ संदिग्ध व्यक्ति जंगल में घूमते दिखाई दिए थे। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और सेना को साथ लेकर सोमवार सुबह पतराडा के जंगलों के घेरकर तलाशी अभियान चलाया। दिन भर चले अभियान के बाद जब कुछ भी हाथ नहीं लगा तो अभियान रोक दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved