
जम्मू। दक्षिणी कश्मीर(South Kashmir) के शोपियां(shopian) में बुधवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा Lashkar-e-Taiba (TRF) के तीन दहशतगर्दों को ढेर (three terrorists killed) कर दिया। मारे गए आतंकियों से हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह जिले के चेक चोला इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना मिली थी।
इसके आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(Special Operation Group of Jammu and Kashmir Police) ने सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स (34 Rashtriya Rifles)और सीआरपीएफ(CRPF) के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने सर्च पार्टी पर फायरिंग की। इससे आतंकियों के छिपे होने की पुष्टि हो गई। फिर उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया।
आत्मघाती हमले करने की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में बड़े आत्मघाती हमले करने की फिराक में है। सूत्रों के मुताबिक जैश के 10 आतंकियों के दो दलों ने सीमा पार से घुसपैठ की है। इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। हालांकि सेना की ओर से ऐसे किसी दल के घुसपैठ की सूचना से इनकार किया गया है। जानकारी के अनुसार एक दल ने पाकिस्तान के शक्करगढ़ क्षेत्र से लगते पंजाब और जम्मू बॉर्डर से घुसपैठ की है, जबकि दूसरे दल ने पीओजेके से पुंछ एलओसी से घुसपैठ की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved