
बीजापुर। भारत को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है। जानकारी के मुताबिक, जवानों और नक्सलियों के बीच ये भीषण मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर हो रही है। इस मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सलियों की मौत हुई है। वहीं, बुरी खबर ये है कि मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हो गए हैं।
दंतेवाड़ा डीआईजी कमलोचन कश्यप ने इस मुठभेड़ के बारे में बताया है कि पिछले 2 घन्टे से जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस दौरान अब तक 6 माओवादी मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं मुठभेड़ में दो DRG जवान के शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर इलाके में चल रही है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा है। अभी भी मुठभेड़ चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले कई घंटे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हो रही है। गंगालूर इलाके में पुलिस ने नक्सलियों को घेर रखा है। अब तक 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। मरने वाले नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
दरअसल, सुरक्षाबलों को बीजापुर के गंगालूर इलाके के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधि की खबर लगी है। इस सूचना के बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG), एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ज्वाइंट टीम को इलाके में भेजा गया था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की टीम को देखते ही नक्सलियों ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved