
नई दिल्ली। दिल्ली के CR पार्क एरिया (Delhi’s CR Park Area) में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार सुबह एनकाउंटर (encounter) हो गया, बताया जा रहा है कि साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में हुई इस मुठभेड़ (encounter) में एक बदमाश जख्मी हुआ है। बदमाश के पैर में गोली लगी है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इलाके में कुछ बदमाशों के होने की जानकारी मिली थी, इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया, जब पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया है, उसके पैर में गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved