
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बडगाम के रेडबग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया.
सर्च ऑपरेशन उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ जारी है, तीन आतंकियों के इलाके में फंसे होने की आशंका है. अभी तक किसी किसी आतंकी के ढेर होने की खबर नहीं है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved