img-fluid

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2-3 आतंकियों को घेरा

July 03, 2025

जम्‍मू । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar district) के घने जंगल वाले इलाके में आतंकवादियों (terrorists) और सुरक्षा बलों (security forces) के बीच एनकाउंटर (Encounter) हो रहा है। माना जा रहा है कि दो से तीन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को सेना के जवानों ने घेर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना और सीआरपीएफ की मदद से पुलिस ने आज शाम आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद चटरू के कुचल इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया।

सुरक्षा तलाशी दलों को देखते ही आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी थी। कड़ी घेराबंदी बनाए रखने और आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है।


पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में उधमपुर के एक जंगली इलाके में पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया गया था। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था, जबकि उसके तीन साथी बसंतगढ़ क्षेत्र के वन में ही थे। अधिकारियों ने बताया था कि बहुस्तरीय घेराबंदी को मजबूत करते हुए खोज अभियान शनिवार सुबह ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से फिर से शुरू हुआ और इस अभियान की कमान संयुक्त अभियान समूह के हाथों में है।

पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने बताया कि चार आतंकवादियों में से एक मारा गया है जो इस समूह का कमांडर था। इस समूह पर एक वर्ष से अधिक समय से नजर रखी जा रही थी। इस समूह के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादियों को पिछले वर्ष सितंबर में बसंतगढ़ में मार गिराया गया था। गुरुवार को बसंतगढ़ के सुदूर बिहाली इलाके में सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल से चारों आतंकवादियों का सामना हुआ।

Share:

  • हरे रामा-हरे कृष्णा सुन PM मोदी बजाने लगे ताली, घाना पहुंचने पर बच्चों ने यूं किया स्वागत

    Thu Jul 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । तीन दशक में पहली बार अफ्रीकी देश (African Countries)घाना की राजकीय यात्रा(State visit) पर भारत के कोई प्रधानमंत्री(Prime Minister) पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। बुधवार को जब वह ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर घाना की राजधानी अक्करा पहुंचे तो वहां उनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved