
भुवनेश्वर (Bhubaneswar) । ओडिशा (Odisha) के नुआपाड़ा जिले (Nuapada district) में पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का एक दस्ता सोमवार को माओवादियों (Maoists) के साथ भिड़ गया. इस दौरान काफी देर तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही. तभी अचानक मुठभेड़ (Encounter) के दौरान गोली लगने से पुलिस का एक जवान घायल हो गया और नक्सली वहां से भाग निकले.
ओडिशा के एडीजी (ऑपरेशंस) देव दत्त सिंह ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई जब एसओजी जवानों ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर कोमना पुलिस थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर के पास सुनाबेड़ा जंगल में माओवादियों को घेरने की कोशिश की.
ADG सिंह ने आगे बताया कि मुठभेड़ के दौरान कुछ देर गोलीबारी होती रही और इसी दौरान एसओजी के एक जवान को गोली लग गई. घायल जवान को फौरन इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया. वह फिलहाल वो खतरे से बाहर है.
एडीजी (ऑपरेशंस) देव दत्त सिंह के मुताबिक, इसके बाद सुबह लगभग 8 बजे, सुरक्षाकर्मी शिवनारायणपुर से लगभग 3 किमी दूर माओवादियों के एक अन्य समूह से भिड़ गए. फिर से गोलीबारी हुई, लेकिन माओवादी भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस को शक है कि इस मुठभेड़ में कुछ उग्रवादी घायल हो गए हैं.
दोनों जगहों पर मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान एसओजी और पुलिस के अधिकारियों ने 10 आईईडी, एक भरी हुई पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. इस संबंध में आगे भी कार्रवाई की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved