
उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में पुलिस ( Police) और गुर्जर गैंग (Gujjar Gang) के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में दो इनामी बदमाश घायल हुए, जबकि थाना प्रभारी को भी चोट आई है। पुलिस (Police) को सूचना मिली थी कि गुर्जर गैंग के हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश विक्रम नगर पुल पर लूटपाट (Looting) की योजना बना रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां (Bullets) चला दीं। जवाबी कार्रवाई में अनमोल गुर्जर और रोशन गुर्जर को गोली लगी है। घायल बदमाश अनमोल गुर्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 7 हजार रुपए इनाम घोषित कर रखा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस वाहन का शीशा टूट गया, जिससे उसमें सवार माधवनगर थाना प्रभारी मनोष लोधा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अनमोल और रोशन पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved