
नागदा। बायपास जावरा-उज्जैन स्टेट हाईवे के दोनों ओर अतिक्रमण कर बनी कई दुकानों और शेड आदि को बुधवार को प्रशासन की मुहिम के बाद सख्ती से हटा दिए। गौरतलब है कि बायपास रोड पर अतिक्रमण इतना बढ़ चुका था कि लोगों ने सड़क तक पर अपना अतिक्रमण कर लिया था। मामला कलेक्टर तक पहुँचा, जिस पर 7 दिन का समय अतिक्रमण हटाने के लिए दिया था। 7 दिवस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया, जिस पर बुधवार को सड़क के सेंटर से दोनों ओर 52-52 फीट जमीन से सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया गया।
राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने सड़क के दोनों ओर से चम्बल नदी तक का अतिक्रमण हटाया। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि एमपीआरडीसी ने पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए दल मांगा था जिस पर राजस्व और पुलिस बल उपलब्ध कराया गया और अतिक्रमण हटाया गया। मुहिम आगे भी जारी रहने की बात कही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved