img-fluid

प्राधिकरण के भूखंडों से हटेंगे अतिक्रमण और निगम भी वसूल करेगा सम्पत्ति कर

November 21, 2025

  • आज सुबह निगमायुक्त के साथ सीईओ ने किया दौरा, योजना 136 सहित अन्य में खाली पड़े भूखंडों पर कचरा डम्प करने वालों से भी वसूल होगी जुर्माना राशि

इंदौर। आज सुबह निगमायुक्त और प्राधिकरण सीईओ ने संयुक्त दौरा किया, जिसमें प्राधिकरण के भूखंडों और जमीनों पर हुए अतिक्रमणों को जहां हटाने का निर्णय लिया गया, वहीं खाली भूखंडों पर जो कचरा फेंका जा रहा है उस पर जुर्माना भी लगाने और प्री-कॉस्ट बाउण्ड्रीवॉल बनाने के निर्देश भी दिए गए। दूसरी तरफ महापौर ने भी वार्ड 8 के कई क्षेत्रों का दौरा किया और ड्रेनेज लाइन गार्ड में विलंब होने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने और उसके बावजूद भी काम नहीं करने पर ब्लैक लिस्ट करने को भी कहा।

निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव और प्राधिकरण सीईओ डॉ. परीक्षित झाड़े आज योजना 136 में पहुंचे, जहां पर कई खाली भूखंडों पर कचरा डम्प मिला। इनके मालिकों को नोटिस थमाने के साथ ही प्री-कॉस्ट बाउण्ड्रीवॉल बनाने के भी निर्देश देंगे। इसके लिए प्राधिकरण सम्पदा शाखा के माध्यम से नोटिस भिजवाएगा और नगर निगम को भी उसकी जानकारी देंगे। निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव और प्राधिकरण सीईओ डॉ. परीक्षित झाड़े आज योजना 136 में पहुंचे, जहां पर कई खाली भूखंडों पर कचरा डम्प मिला। इनके मालिकों को नोटिस थमाने के साथ ही प्री-कॉस्ट बाउण्ड्रीवॉल बनाने के भी निर्देश देंगे। इसके लिए प्राधिकरण सम्पदा शाखा के माध्यम से नोटिस भिजवाएगा और नगर निगम को भी उसकी जानकारी देंगे, ताकि बकाया सम्पत्त्ति कर और कचरा संग्रहण शुल्क सहित अन्य राशि की वसूली की जा सके। योजना 136 में सीएसआर से आधा दर्जन गार्डन अहिल्या वन के रूप में विकसित करने के भी निर्देश निगमायुक्त ने दिए। मगर एजेंसी द्वारा विकास कार्य ना करने पर नोटिस जारी करने और निगम द्वारा वापस इन गार्डनों को लेने को भी कहा गया।


प्राधिकरण द्वारा एमआर-11 से बायपास और एबी रोड तक मास्टर प्लान की 100 फीट रोड का निर्माण भी किया जाना है। इस रोड पर अमृत योजना के तहत सीवरेज नेटवर्क भी डलेगा। लिहाजा दोनों काम साथ में करने के भी निर्देश दिए गए। प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीनों-भूखंडों पर हुए अतिक्रमणों को हटाने में भी निगम मदद करेगा और बदले में प्राधिकरण भी सम्पत्ति कर वसूली से लेकर अन्य राशि की वसूली कराने में निगम को इन भूखंडों के आवंटितों की सूची सौंपेगा। दूसरी तरफ महापौर ने भी छीपा बाखल, अहिल्या पल्टन, तम्बोली बाखल सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और संबंधित अधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहे। महापौर भार्गव गोराकुंड से सुभाष मार्ग के मध्य डाले जाने वाली प्रस्तावित ड्रेनेज लाइन के संबंध में स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा रहवासियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। छीपा बाखल क्षेत्र के निरीक्षण में महापौर ने ड्रेनेज लाइन, जलप्रदाय लाइन एवं सड़क निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर अधिकारियों से पूछताछ की। अधिकारियों ने जानकारी दी कि ठेकेदार को कार्य आदेश जारी किया जा चुका है, बावजूद इसके उसने काम प्रारंभ नहीं किया, जिस पर नोटिस भी जारी किया गया है। चौथी पलटन क्षेत्र में बोरिंग कार्य पूर्ण होने के बाद भी जलप्रदाय लाइन न डाले जाने पर महापौर श्री भार्गव ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि आज ही बोरिंग से जल प्रदाय कनेक्शन डालकर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की जाए। तंबोली बाखल क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान महापौर ने ड्रेनेज लाइन सही प्रकार से न डाले जाने एवं ड्रेनेज सफाई होने के बाद भी गार्ड न उठाए जाने पर असंतोष जताते हुए अधिकारियों पर सख्त टिप्पणी की।

Share:

  • इंदौर से उज्जैन के ग्रीन फील्ड कारिडोर को रद्द करने की मांग

    Fri Nov 21 , 2025
    किसानों ने बैठक कर उठाए सवाल, अब फिर होगा आंदोलन इंदौर। राज्य सरकार द्वारा जब उज्जैन के लिए लैंड पूलिंग एक्ट के तहत किसानों की जमीन लेने का फैसला निरस्त किया जा सकता है तो फिर इंदौर से उज्जैन तक बनाए जाने वाला ग्रीन फील्ड कॉरिडोर क्यों नहीं निरस्त किया जा सकता है? यह सवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved