img-fluid

Eng vs Aus : हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, टीम को दिलाई जीत, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

July 10, 2023

लंदन (London)। इंग्लैंड (England) के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Explosive batsman Harry Brook) ने हेडिंग्ले टेस्ट (Headingley Test) में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। एक छोर से जहां इंग्लिश टीम लगातार विकेट खो रही थी, वहीं दूसरे छोर 24 साल का यह खिलाड़ी खूंटा गाड़े खड़ा हुआ था। ब्रूक ने इस दौरान 93 गेंदों पर 75 रनों की धामाकेदार पारी (blistering inning ) खेल टीम को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। इसी के साथ इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट (test cricket) में इतिहास रच एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड (History created a big world record) भी अपने नाम किया। यह रिकॉर्ड है रेड बॉल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरा करने का। ब्रूक ने 1058 गेंदों में हजार रन पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के हरफनमौला कॉलिन डी ग्रैंडहोम के नाम था।


1140 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में पहले 1000 रन बनाए थे, वहीं इस सूची में कीवी गेंदबाज टिम साउदी और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाड बेन डकेट का नाम भी शामिल है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज – (सबसे कम गेंदों में)
– हैरी ब्रूक- 1058
– कॉलिन डी ग्रैंडहोम- 1140
– टिम साउदी- 1167
– बेन डकेट- 1168

इसी के साथ ब्रूक ने 17 पारियों में 1000 रन पूरा कर पूर्व बल्लेबाज गैरी बैलेंस की भी बराबरी की। वह पारियों के हिसाब से इंग्लैंड के लिए सबसे तेज हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे तेज यह कारनामा केवल हर्बर्ट सटक्लिफ (12) और लेन हटन (16) ने किया था।

बात ब्रूक के टेस्ट करियर की करें तो, टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करे उन्हें एक साल भी पूरा नहीं हुआ है मगर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के चलते उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी है। ब्रूक ने 8 सितंबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहले टेस्ट खेला था, वह अभी तक इंग्लैंड के लिए कुल 10 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 17 पारियों में 1028 रन बनाए हैं। ब्रूक के नाम इस दौरान 5 अर्धशतक और 4 शतक दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल उनका औसत 64.25 का है।

Share:

  • CM स्टालिन ने साधा निशाना, बोले- BJP का विरोध करने से DMK सरकार पर खतरा भी आए तो टेंशन ना लें

    Mon Jul 10 , 2023
    चेन्नई (Chennai) । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) और सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन (M. K. Stalin) ने भाजपा (BJP) पर रविवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर द्रमुक नीत सरकार को BJP का कड़ा विरोध करने की वजह से खतरा हो तो भी चिंता करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved