img-fluid

ENG vs NZ CWC: ट्रेंट बोल्ट पर रहेगी सबकी नजर, टूर्नामेंट में बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स

October 04, 2023

अहमदाबाद (Ahmedabad)। भारत (India) की मेजबानी में क्रिकेट के महाकुंभ (Cricket Mahakumbh) यानी वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आगाज गुरुवार यानी 5 अक्टूबर से हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में ओपनिंग मैच (Opening match) इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England and New Zealand) के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप का मौजूदा चैंपियन है। कीवी टीम पिछले 2 संस्करणों में उपविजेता रही है और इस बार अपने पहले खिताब को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।


विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज
बोल्ट ने अब तक वनडे विश्व कप के 2 संस्करणों (2015 और 2019) में 19 मैच खेले हैं, जिसमें 21.79 की औसत और 4.61 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 39 विकेट लिए हैं। वह विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बनने की कगार पर हैं। उनके बाद विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले कीवी खिलाड़ी जैकब ओरम (36 विकेट) और डेनियल विटोरी (36 विकेट) हैं।

न्यूजीलैंड से 200 वनडे विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज
बोल्ट ने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 104 मैचों में 23.56 की औसत और 4.94 की इकॉनमी रेट के साथ 197 विकेट ले लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। वह 200 वनडे विकेट लेने वाले सिर्फ छठे कीवी गेंदबाज बन जाएंगे। उनके पास विकेटों के मामले में क्रिस केर्न्स (200) और क्रिस हैरिस (203) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

600 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले सिर्फ तीसरे कीवी गेंदबाज
बोल्ट ने सभी प्रारूपों को मिलाकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 237 मैचों की 307 पारियों में 25.52 की औसत से 588 विकेट लिए हैं। वह 12 विकेट और लेते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ टिम साउथी (728) और विटोरी (696) ने 600 से अधिक विकेट लिए हुए हैं।

Share:

  • सरकारी स्कूल शिक्षक निजी ट्यूशन कर कलकत्‍ता हाई कोर्ट के आदेश का कर रहे उल्लंघन पश्चिम बंगाल प्राइवेट ट्यूटर्स डेवलपमेंट एसोसिएशन का आरोप

    Wed Oct 4 , 2023
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल प्राइवेट ट्यूटर्स डेवलपमेंट एसोसिएशन (West Bengal Private Tutors Development Association)ने विभिन्न सरकारी स्कूलों में (In Various Government Schools) शिक्षकों के एक वर्ग पर (On A Class of Teachers) कलकत्‍ता हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुये (Violating the Order of Calcutta High Court) फीस के बदले निजी ट्यूशन देने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved