img-fluid

Eng vs SA, दूसरा टेस्ट : इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 85 रनों से हराया

August 29, 2022

लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को पारी और 85 रनों (an innings and 85 runs) से हरा दिया (defeated) है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 264 रनों की बढ़त हासिल की थी और फिर दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 179 पर समेटकर मैच जीत लिया। मैच में शतक लगाने और चार विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।


दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी केवल 151 के स्कोर पर समाप्त हुई थी। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए थे। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी बेन स्टोक्स (103) और बेन फोक्स (113*) की बदौलत 415/9 के स्कोर पर घोषित की थी। दूसरी पारी खेलते हुए मेहमान टीम 179 के स्कोर पर सिमट गई थी। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए थे।

एंडरसन घरेलू मैदान पर 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उनके बाद अपने घर में सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 200 में से 94 टेस्ट भारत में खेले हैं। मैच की दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेने वाले एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। अफ्रीकी टीम के खिलाफ उनका औसत 30.45 का रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज एंडरसन के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। सभी फॉर्मेट में मिलाकर एंडरसन के नाम अब 951 विकेट हो चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम था जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 949 विकेट लिए हैं।

बेन स्टोक्स ने अपना 12वां टेस्ट शतक लगाया है। टेस्ट करियर में उनके अब 36.39 की औसत से 5,423 रन हो गए हैं। विशेष रूप से स्टोक्स ने टेस्ट रनों के मामले में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जॉन हॉब्स (5,410) को पीछे छोड़ दिया है। स्टोक्स के पास अब टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार शतक हैं। यह घरेलू टेस्ट में प्रोटियाज टीम के खिलाफ उनका दूसरा शतक है।

Share:

  • विराट कोहली बने तीनों फॉर्मेट में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय

    Mon Aug 29 , 2022
    दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team ) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Former captain Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड (a great record) अपने नाम किया है। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (All three formats of international cricket) में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। कुल मिलाकर वह इस उपलब्धि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved