img-fluid

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगा की फ्लाइट का इंजन फेल, मुंबई में इमरजेंसी लैडिंग

July 17, 2025

मुंबई. दिल्ली (Delhi) से गोवा (Goa) जा रही इंडिगो (Indigo) की एक फ्लाइट (flight) को बुधवार रात एक इंजन (Engine) फेल होने के कारण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी. सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद पायलट ने रात करीब 9:25 बजे हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) को आपातकालीन स्थिति की सूचना दी थी. इसके बाद विमान की रात करीब 9:42 बजे सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-231 में उड़ाने के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.


विमान का एक इंजन हुआ फेल
सूत्रों के अनुसार, विमान का एक इंजन मिड-एयर में फेल हो गया, जिसके बाद पायलट ने तुरंत ATC को सूचित किया और मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. रात 9:25 बजे आपातकालीन अलार्म बजाए जाने के बाद, हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किए गए. फायर टेंडर और एम्बुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा गया था. विमान रात 9:42 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया.

इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ’16 जुलाई 2025 को दिल्ली से मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गोवा के लिए उड़ान भरते वक्त उड़ान संख्या 6E 6271 में तकनीकी खराबी का पता चला. इसके बाद नियमों का पालन करते हुए विमान को डायवर्ट कर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई में उतारा गया.’

उन्होंने आगे कहा कि विमान का परिचालन फिर से शुरू करने से पहले विमान की आवश्यक जांच और रखरखाव किया जाएगा. फिलहाल विमान की जांच की जा रही है और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है जो जल्दी ही यात्रियों को लेकर रवाना होगा. साथ ही उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है.’

Share:

  • Air India के बोइंग 787 विमानों का जांच पूर्ण... फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई समस्या

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्ली। बीते महीने अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए दर्दनाक विमान हादसे (Plane Crash) में बाद एअर इंडिया (Air India) ने अपने बोइंग 787 विमानों (Boeing 787 aircraft) का निरीक्षण बुधवार को पूरा कर लिया है। एयर इंडिया ने बताया है कि इन विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच (Fuel control switch .) को ‘लॉक’ करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved