img-fluid

बाइक टैक्सी पर सवार इंजीनियर की मौत, पहने हुए थे छोटू हेलमेट; क्वालिटी पर उठे सवाल

August 22, 2025

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में बाइक टैक्सी (Bike Taxi) को एक कार (Car) ने टक्कर मार दी. इस टक्कर से बाइक पर सवार अमेरिकी कंपनी (American Company) के एक सीनियर इंजीनियर (Engineer) की मौत हो गई. मृतक की पहचान असम के अंकुर विकास बोरा के रूप में हुई है. उसकी उम्र 29 साल बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिये भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हेड इंजरी आया है.

इंजीनियर की मौत के बाद बाइक टैक्सी के हेलमेट की क्वॉलिटी पर सवाल उठने लगे हैं. दूसरी तरफ मामले में फेज-2 थाना पुलिस बाइक कैब को टक्कर मारने वाली कार के बारे में जानकारी जुटा रही है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है. सेक्टर-83 में मेट्रे स्टेशन के बाद यू-टर्न लेते वक्त बाइक टैक्सी को एक कार ने टक्कर मार दी थी.


असम के रहने वाले अंकुर एनएसईजेड की अमेरिकी कंपनी में काम करते थे. डेढ़ महीने पहले प्रमोशन पाकर वे बेंगलोर से नोएडा आए थे. मंगलवार शाम करीब साढ़े 7 बजे वह बाइक टैक्सी से जा रहे थे. इस दौरान सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन के पास यू-टर्न लेते समय एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अंकुर की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, परिवार अंकुर का शव लेकर असम गया है मामले में शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा.

इस हादसे के बाद से बाइस टैक्सी के हेलमेट क्वालिटी पर सवाल उठ रहा है. कैब बाइक पर सवारियों को जो हेलमेट दिया जाता है, वह बेहद लो क्वॉलिटी का होता है. कुछ तो इस हेलमेट को लगाते भी नहीं हैं बास पुलिस को देखकर सिर पर रख लेते है. इस पैतरे का मकसद सिर्फ चलान से बचना होता है.

पुलिस ने बताया कि नियम तोड़ने वाली बाइक टैक्सी पर एक्शन लिया जा रहा है. प्राइवेट बाइक पर सवारी बैठाकर चलने पर बुधवार को ही 145 चालान किए गए थे. यह संख्या हादसे वाले दिन भी 112 थी. गुरुवार को भी ऐसे 179 वाहनों का ई-चालान किया गया. गौतमबुद्ध नगर में ट्रैफिक पुलिस प्राइवेट नंबर पर चल रही बाइक टैक्सी पर लगातार एक्शन ले रही है. पिछले कुछ दिनों में करीब 500 बाइकों के चालान हो चुके है.

Share:

  • नसबंदी के बाद छोड़े जाएं सभी कुत्ते… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    Fri Aug 22 , 2025
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज यानी शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की सड़कों (Road) पर आवारा कुत्तों (Stray Dogs) को लेकर फैसला सुनाया है. 11 अगस्त को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से आवारा कुत्तों को स्थाई रूप से डॉग शेल्टर्स भेजने का आदेश दिया गया था. इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved