
नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) के सिलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। इसमें दो अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम की कमान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को सौंपी गई है। बाएं हाथ के पेसर और अनकैप्ड डेविड पायने को पहली बार टीम में जगह मिली है। उनके अलावा जॉर्ज गार्टन दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में जगह दी गई है।
पॉल कॉलिंगवुड को 22-30 जनवरी तक बारबाडोस (barbados) में खेली जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। टीम में 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्होंने पिछले महीने नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। 30 साल के पायने को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड की वनडे टीम में चुना गया था। पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हुई सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन और डेविड मिली टी-20 टीम में शामिल नहीं हैं।
पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) ने कहा,’ हमने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी शुरू करते हुए कुछ सीरियस बैटिंग पावर और बैलेंस अटैक के साथ एक मजबूत टीम का चयन किया है। वर्ल्ड कप में एक साल ले भी कम का समय बचा है और एशेज टीम में शामिल खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम के लिए अवसरों में बढोतरी होगी।’
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम-
इयोन मोर्गन(कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन, जॉर्ज गार्टन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, टाइमल मिल्स,डेविड पायने, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रिस टोपली, जेम्स विंस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved