img-fluid

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, 3-0 से जीती श्रृंखला

December 21, 2022

कराची। इंग्लैंड (England) ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच (third and final test match) में पाकिस्तान (Pakistan) को 8 विकेट (defeating by 8 wickets) से हराकर क्लीन स्वीप (Clean sweep) करते हुए तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की अपनी घरेलू धरती पर यह पहली सीरीज है, जिसमें उन्हें वाइटवॉश का सामना करना पड़ा।


इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में कप्तान बाबर आजम (78) और आगा सलमान (56) के अर्धशतकों की मदद से 304 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए।

जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (111) के शतक और बेन फोक्स (64) के अर्धशतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए और 50 रन की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान के लिए नौमान अली और अबरार अहमद ने 4-4 विकेट लिए।

इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान बाबर आजम (54) और सौद शकील (53) के अर्धशतकों की बदौलत 216 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 112 रन बनाए थे। चौथे दिन इंग्लिश टीम को जीत के लिए जरुरी 55 रन बनाने में केवल 38 मिनट का समय लगा। बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स ने आसानी से जरुरी 55 रन बनाकर इंग्लिश टीम को जीत दिला दी। डकेट 82 और बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए दोनों विकेट अबरार अहमद ने लिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • महिला क्रिकेटः ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी T-20 में भारत को 54 रन से हराया, 4-1 से जीती सीरीज

    Wed Dec 21 , 2022
    मुम्बई। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia women’s cricket team) ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Mumbai’s Brabourne Stadium) पर खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (T20 International Series) के पांचवें एवं आखिरी मुकाबले में मंगलवार को भारत (India) को 54 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved