img-fluid

इंग्लैंड के कोच की टीम इंडिया को खुलेआम वॉर्निंग, भारत के 6 विकेट हम पहले घंटे में ही…

July 14, 2025

नई दिल्‍ली । लॉर्ड्स टेस्ट(lords test) के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड(England) के कोच ने भारत को खुलेआम वॉर्निंग(Open warning to India) दी है। उनका कहना है कि वह मात्र एक घंटे में भारत के 6 विकेट गिराकर मैच पर कब्जा जमाएंगे और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करेंगे। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का रोमांच चरम पर है। मेजबानों ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए 193 रनों का टारगेट दिया है। मैच के पांचवें और आखिरी दिन टीम इंडिया को 135 रनों की दरकार है। मेहमान टीम 58 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी है, क्रीज पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल डटे हुए हैं। चौथे दिन इंग्लैंड की टीम जब 192 रनों पर सिमटी थी तो यह रनचेज काफी आसान लग रही थी क्योंकि दोनों टीमों ने पहली पारी में 387 रन बोर्ड पर लगाए थे, मगर दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड ने भारत को 4 झटके देकर मैच में जान फूंक दी है। भारत अब जीत से 135 रन तो इंग्लैंड 6 विकेट दूर है।


चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने एक साहसिक चेतावनी जारी कर कहा है कि उम्मीद है कि हम कल पहले घंटे में छह विकेट हासिल कर लेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रेस्कोथिक ने कहा, “उस आखिरी घंटे ने मैच को अद्भुत बना दिया। हर कोई पूरी तरह से समर्पित था, दर्शक टीम के साथ थे। मैदान के चारों ओर की हलचल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।”

उन्होंने पांचवें दिन सुबह के सेशन के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “यह कल के पहले घंटे पर केंद्रित होगा। भारत कितना सकारात्मक है, भारत कितना प्रभावशाली होगा।”

लेकिन वहां मौजूद हर किसी की भौंहें उस समय चढ़ी जब उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि कल पहले घंटे में हम छह विकेट ले लेंगे।” बता दें, भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर कभी 150 से अधिक रन का टारगेट चेज नहीं किया है। 1986 में एकमात्र मैच भारत यहां चेज करते हुए जीतने में कामयाब रहा था, तब टीम इंडिया ने 136 रनों का पीछा किया था।

Share:

  • जो सचिन-कोहली नहीं कर पाए वो कारनामा शुभमन गिल ने कर दिखाया, तोड़ा द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

    Mon Jul 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । लॉर्ड्स टेस्ट (lords test)में भले ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल(Indian captain Shubman Gill) का बल्ला ना चला हो, मगर वह इतिहास(History) के पन्नों में जरूर अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब(successful) रहे हैं। पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 6 रन पर आउट होने के बावजूद गिल ने यह कमाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved