img-fluid

WTC Points Table में इंग्लैंड धमाकेदार जीत के साथ नंबर वन, इस पायदान पर है टीम इंडिया

June 25, 2025

नई दिल्‍ली । आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिप(ICC World Test Championship) यानी डब्ल्यूटीसी के चौथे साइकल की शुरुआत पहले ही हो चुकी है और इस चक्र के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड (England)और इंडिया(India) की भिडंत हुई। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच के साथ डब्ल्यूटीसी के 2025-27 सत्र की शुरुआत हुई थी। उस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था, लेकिन इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच का नतीजा हार-जीत के रूप में निकला है। मेजबान इंग्लैंड की टीम ने लीड्स टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के साथ WTC के नए चक्र में नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है।


डब्ल्यूटीसी के नए चक्र की शुरुआत अभी हुई है तो सिर्फ चार ही टीमें इस समय पॉइंट्स टेबल में शामिल हैं। इंग्लैंड की टीम धमाकेदार जीत दर्ज करके नंबर वन बन गई है, जबकि भारतीय टीम टॉप 3 से बाहर है, क्योंकि दूसरे नंबर पर इस समय बांग्लादेश की टीम है, जबकि तीसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम है। इसके बाद नंबर भारतीय टीम का है, जिसके खाते में एक भी अंक है। इंग्लैंड के खाते में एक मैच में जीत दर्ज करने के बाद 12 अंक हैं और टीम का जीत प्रतिशत 100 का है। बांग्लादेश और श्रीलंका के खाते में 4-4 अंक हैं और जीत प्रतिशत दोनों का 33.33-33.33 प्रतिशत है। भारत का खाता अभी तक नहीं खुला है।

17 जून से WTC के नए साइकल की शुरुआत हुई। 24 जून तक दो मैच खेले गए हैं, जबकि तीसरा और चौथा मैच 25 जून से शुरू हो रहा है। एक मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शुरू होगा और एक मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेला जाना है। इन मैचों के नतीजों के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़े फेरबदल देखे जा सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जाएगा, तब तक इन मैचों का परिणाम हमारे सामने होगा।

WTC Points Tale

क्रमटीममैच खेलेजीतहारड्रॉअंकजीत प्रतिशत
1.इंग्लैंड11012100
2.बांग्लादेश1001433.33
3.श्रीलंका1001433.33
4.भारत101 000

Share:

  • भोपाल के आर्मी फायरिंग रेंज में जवान के सिर पर गिरा डमी बम, इलाज के दौरान मौत

    Wed Jun 25 , 2025
    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के आर्मी फायरिंग रेंज (Army Firing Range) सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड निवासी विजय सिंह (Vijay Singh), भोपाल के बैरागढ़ सेवा कार्यालय में हवलदार के पद पर तैनात था। ओर ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved