img-fluid

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में 14 साल बाद टेस्ट जीता, मेलबर्न में 4 विकेट से हासिल की जीत

December 27, 2025

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) के चौथे टेस्ट को इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन ही छह विकेट से अपने नाम किया। 175 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। हालांकि, इस हार से सीरीज पर कोई फर्क नहीं पड़ा। ऑस्ट्रेलिया शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ आखिरकार जीत का स्वाद चखा और सीरीज की स्थिति फिलहाल 3-1 है। इतना ही नहीं, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में 14 साल 11 महीने बाद कोई टेस्ट जीता है। इंग्लैंड ने पिछली बार जनवरी 2011 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीता था।


इसके बाद अब जाकर इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट जीता है। 2013/14 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एशेज में कंगारुओं ने 5-0 से जीत हासिल की थी। 2017/18 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एशेज में कंगारुओं ने 4-0 से जीत हासिल की थी। 2021/22 में अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4-0 से जीत हासिल की। इस तरह इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का उनके खिलाफ लगातार 18 जीत के सिलसिले को तोड़ दिया।

यूं तो पूरी इंग्लैंड टीम में मौजूद खिलाड़ियों के लिए यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली जीत है, लेकिन यह बेन स्टोक्स और जो रूट के लिए खास मायने रखता है। इन दोनों की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के हर दौरे पर इन दोनों को हार का सामना करना पड़ा या ड्रॉ पर मैच खत्म हुआ। पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उनके फैसले को इंग्लिश गेंदबाजों ने सही साबित किया और ऑस्ट्रेलियाई पारी को 152 रन पर समेट दिया। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 110 रन पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 42 रन की बढ़त हासिल हुई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 34.3 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट हो गई। 42 रन को मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कुछ बढ़त 174 रन की हुई।

Share:

  • कनकशन के बाद राहत, अंगकृष रघुवंशी को मिली अस्पताल से छुट्टी; जानिए पूरा मैच अपडेट

    Sat Dec 27 , 2025
    नई दिल्ली। अंगकृष रघुवंशी(Angkrish Raghuvanshi) को जयपुर(Jaipur) में विजय हजारे ट्रॉफी(Vijay Hazare Trophy) के दौरान लगी गंभीर चोट(serious injury) के बाद उन्हें अस्पताल(hospital) से छुट्टी मिल गई है। उत्तराखंड(Uttarakhand) के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह फील्डिंग(fielding) करते समय बुरी तरह चोटिल(Seriously injured) हो गए थे, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर(stretcher) पर मैदान से बाहर ले जाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved