
नई दिल्ली: भारत की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने आज ताइवान (Taiwan) की स्टारलक्स एयरलाइंस (Starlux Airlines) के साथ एक नई इंटरलाइन पार्टनरशिप (New Interline Partnership) की घोषणा की है. इससे पूरे एशिया में यात्रा करने वाले लोगों को एक और एयरलाइन का विकल्प मिलेगा. दोनों एयरलाइनों के बीच हुए इस समझौते के बाद एयर इंडिया और स्टारलक्स की उड़ानों की सेवा का लाभ उठाने के लिए एक ही टिकट बुक करनी होगी.
एक ही एयरलाइन की टिकट बुकिंग के जरिए आपको दोनों में से किसी भी एयरलाइन की सर्विस का लाभ मिल सकेगा. एयर इंडिया के यात्री हांगकांग, बैंकॉक, सिंगापुर, हो ची मिन्ह सिटी और कुआलालंपुर जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई शहरों से होते हुए ताइपे पहुंच सकेंगे. इसके अलावा, स्टारलक्स के ग्राहक हांगकांग, बैंकॉक, सिंगापुर, हो ची मिन्ह सिटी और कुआलालंपुर में साझा गेटवे के माध्यम से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट का आनंद ले सकेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved