img-fluid

1 टिकट पर 2 फ्लाइट का मजा! एयर इंडिया ने शुरू की सर्विस, ताइवानी कंपनी से मिलाया हाथ

October 08, 2025

नई दिल्ली: भारत की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने आज ताइवान (Taiwan) की स्टारलक्स एयरलाइंस (Starlux Airlines) के साथ एक नई इंटरलाइन पार्टनरशिप (New Interline Partnership) की घोषणा की है. इससे पूरे एशिया में यात्रा करने वाले लोगों को एक और एयरलाइन का विकल्प मिलेगा. दोनों एयरलाइनों के बीच हुए इस समझौते के बाद एयर इंडिया और स्टारलक्स की उड़ानों की सेवा का लाभ उठाने के लिए एक ही टिकट बुक करनी होगी.


एक ही एयरलाइन की टिकट बुकिंग के जरिए आपको दोनों में से किसी भी एयरलाइन की सर्विस का लाभ मिल सकेगा. एयर इंडिया के यात्री हांगकांग, बैंकॉक, सिंगापुर, हो ची मिन्ह सिटी और कुआलालंपुर जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई शहरों से होते हुए ताइपे पहुंच सकेंगे. इसके अलावा, स्टारलक्स के ग्राहक हांगकांग, बैंकॉक, सिंगापुर, हो ची मिन्ह सिटी और कुआलालंपुर में साझा गेटवे के माध्यम से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट का आनंद ले सकेंगे.

Share:

  • 'अपने लिए टिकट नहीं ले पाए, मुझे कैसे दिलाएंगे', पवन सिंह पर ज्योति सिंह का पलटवार

    Wed Oct 8 , 2025
    लखनऊ: भोजपुरी गायक (Bhojpuri Singer) पवन सिंह (Pawan Singh) पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Wife Jyoti Singh) ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैं पांच तारीख को पवन जी से मिलने पहुंची. मैं जब वहा पहुंची तब वहां पहले से पुलिस नहीं थी. मुझे गार्ड ने माना कर दिया की आप ऊपर नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved