हरिद्वार। यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने हरिद्वार में साथी यूट्यूबर सौरभ से मारपीट की है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के खन्ना नगर की है। पुलिस का कहना है कि सौरभ ने अरमान का रोस्ट वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था। इससे नाराज अरमान अपने कुछ साथियों के साथ हरिद्वार पहुंचे और सौरभ के घर पर जाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
मारपीट का वीडियो वायरल
बता दें, अरमान मलिक दो पत्नियों और यूट्यूब चैनल के कारण चर्चा में रहते हैं। वो रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर गलत कमेंटबाजी को लेकर इनमें विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद हिदायत देकर छोड़ा गया। यूट्यूबर ने अभद्र टिप्पणी को लेकर चंडीगढ़ में भी केस दर्ज कराया हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved