
महिदपुर। शनिवार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के परम भक्त और माता अंजनि के लाल संकट मोचक हनुमानजी के जन्मोत्सव पर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में दिनभर उत्सवी माहौल रहा और आरती तथा विशेष श्रृंगार किया गया। नगर के बीचोंबीच चौक बाजार में विराजित रणजीत हनुमानजी का पूर्व संध्या पर रुद्राभिषेक कर रात्रि में श्रृंगार किया गया। शनिवार को प्रात: मंगला आरती के साथ आयोजन का शुभारंभ किया गया। पूरे दिन चले मंगल कार्यक्रम के बाद शाम 7.30 बजे महाआरती की गई, बाद में प्रसादी वितरण किया गया, जिसमें भक्तजनों ने लाइन में लगकर श्री हनुमानजी के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved