
डेस्क: असम (Assam) की बराक घाटी (Barak Valley) में होटल (Hotel) और रेस्तरां (Restaurants) मालिकों ने यह घोषणा की है कि जब तक बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) और अन्य अल्पसंख्यकों समुदायों (Minorities Communities) के लोगों पर हमले बंद नहीं हो जाते तब तक वे बांग्लादेशी नागरिकों को सेवाएं नहीं देंगे. दरअसल, बराक घाटी असम का एक क्षेत्र है जिसमें कछार, करीमगंज और हैलाकांडी जिले शामिल हैं. यह बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र के साथ 129 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है.
बराक घाटी होटल और रेस्तरां एसोसिएशन’ के अध्यक्ष बाबुल राय ने शुक्रवार को कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति चिंताजनक है. हम इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं कर सकते इसलिए हमने फैसला किया है कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता और हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हो जाते तब तक हम बराक घाटी के तीनों जिलों में पड़ोसी मुल्क के किसी भी नागरिक को अपने यहां नहीं रखेंगे. यह विरोध जताने का हमारा तरीका है.”
उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि देश में स्थिरता लौट आए. अगर स्थिति में सुधार होता है तभी हम अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं.”कुछ दिन पहले, बजरंग दल ने सिलचर में आयोजित एक वैश्विक प्रदर्शनी के आयोजकों से पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेशी उत्पाद बेचने वाले दो ‘स्टॉल’ बंद करने को कहा था और उनकी मांग मान ली गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved