img-fluid

महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सावन के 2 महीने बदं रहेगी श्रद्धालुओं की एंट्री

June 25, 2023

उज्जैन: सावन के दो महीने (two months of sawan) उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakaleshwar Temple) में श्रद्धालुओं की एंट्री बदं रहेगी. महाकाल मंदिर समिति (Mahakal Temple Committee) की बैठक में ये फैसला लिया गया है. महाकालेश्वर के गर्भ गृह में 2 महीने तक श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान कावड़ियां और वीआईपी (Kavadis and VIPs) भी गर्भ ग्रह में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. वहीं दूसरी ओर काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) की तर्ज पर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए कोई शुल्क की बढ़ोतरी नहीं की गई है. आम दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिए गए हैं.

दरअसल, विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं महाकाल लोक बनने के बाद प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में सावन के दौरान श्रद्धालुओं के प्रवेश को बंद रखने का फैसला लिया गया है.


समिति के अध्यक्ष कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि सावन में आम दर्शनार्थियों को सुविधा जनक दर्शन बाबा महाकाल के हो, इसलिए कार्तिक मंडपम और गणेश मंडपम सहित अन्य बैरिकेडिंग से दर्शन कराए जाएंगे, ताकि बड़ी संख्या में आने वाले दर्शनार्थी जल्द से जल्द भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर सकें. वहीं दूसरी और कावड़ियां और वीआईपी भी गृभ ग्रह में इसे दौरान नहीं जा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कोई अतिरिक्त दर्शन के लिए शुल्क नहीं रखा गया है. पहले की तरह कही जल्दी दर्शन व्यवस्था के लिए निर्धारित शुल्क ही रहेगा. दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय, पानी पीने, जूता स्टैंड, लॉकर व्यस्वस्था बढ़ाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओ को असुविधा का सामना नही करना पड़े.

Share:

  • जबलपुर में फंदे पर झूले एक ही परिवार के 3 लोग

    Sun Jun 25 , 2023
    जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर में एक परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या (Suicide of three members of a family) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस का कहना है कि अभी इस घटना के पीछे की वजह नहीं पता चल सकी है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved